Saturday, October 08, 2005

घाव-खुशी

घाव किसी के भरते नहीं सहलाने से कभी
उन्हें तो ढँक कर छोड़ देना ही अच्छा है।
जाता नहीं दर्द दास्ताँ सुनाने से कभी
उससे तो बस मुँह मोड़ लेना ही अच्छा है।

मरहम बहुत ढूँढ़े सदा लोगों ने मग़र
सब अच्छा करने की कोशिश के मर्ज़ का
इलाज नहीं कोई, कोई हल भी नहीं है
झगड़ा ग़र हो कही फ़र्ज़ फ़र्ज़ का।

आते हैं लोग पूछने खुश कैसे रहा जाए
कैसे बताऊँ वो ज़हीनी चीज़ नहीं है
मूँद लो आँखें ग़र कोई चीज़ तड़पाए
खुशी वही है जहाँ कि रीत यही है।

5 comments:

Maya (Nand) Jha said...

Bahut Sahi. Aapki poem se man nahi bharta. want to read more & more:) fir se apna fav line batata hu:
घाव किसी के भरते नहीं सहलाने से कभी
उन्हें तो ढँक कर छोड़ देना ही अच्छा है।
जाता नहीं दर्द दास्ताँ सुनाने से कभी
उससे तो बस मुँह मोड़ लेना ही अच्छा है।

विशाल सिंह said...

बहुत अच्छी कविता, आपकी संवेदना से दर्शन भी उपजता है।

Shubh Mandwale said...

Very Nice Poem
Read More

Daisy said...

father's day gifts online
personalised father's day gifts online
father's day cakes online
father's day flowers online
father's day gifts from son online
father's day gifts from daughters online

Daisy said...

gifts online
cakes online
birthday gifts online