Saturday, May 12, 2007

अधूरापन

है नहीं कुछ फिर क्यों भारी मन है,
दिन के अंत में कैसा अधूरापन है?

बोझिल आँखें, चूर बदन हैं, थके कदम से
कहाँ रास्ता मंज़िल का भला पाता बन है?

अधूरेपन की कविताएँ भी अधूरी ही रह जाती हैं,
पूरा कर पाए इन्हें, कहाँ कोई वो जन है?

3 comments:

Vikash said...

कहीँ पढा था, पुनः याद आ गया...
"अधूरेपन का मसला जिंदगी भर हल नही होता,
कहीँ आँखें नही होतीं, कहीँ काजल नही होता।"

Anonymous said...

very nice poems.i m a small music composer if u will give any of your creation i will make it in to one sweet song.
have a nice day .reply soon at jd.dx1984@gmail.com

Daisy said...

father's day gifts online
personalised father's day gifts online
father's day cakes online