ख़ुद को पहचानो
अपनी प्रतिभा पहचानो,
मेरे देश के वीर जवानों,
तुम नहीं आए लड़ने-कटने,
तुम तो आए हो कुछ करने।
अपनी ताकत पहचानो,
मेरे देश के वीर जवानों,
तुम नहीं आए हाथ पर हाथ धरने,
तुम तो आए हो देश पर मरने।
अपनी विद्या पहचानो,
मेरे देश के वीर जवानों,
तुम नहीं आए सीधी सी ज़िन्दग़ी बिताने,
तुम तो आए हो दुनिया को राह दिखाने।
अपनी हिम्मत पहचानो,
मेरे देश के वीर जवानों,
तुम नहीं आए अँधेरे में सड़ने,
तुम तो आए हो बाधाओं से लड़ने।
अपनी क्षमता पहचानो,
मेरे देश के वीर जवानों,
तुम नहीं आए किनारों पर बैठने,
तुम तो आए हो गहरे पानी में पैठने।
अपनी योग्यता पहचानो,
मेरे देश के वीर जवानों,
तुम नहीं आए किसी के आगे झुकने,
तुम तो आए हो कभी न रुकने।
अपनी बुद्धि पहचानो,
मेरे देश के वीर जवानों,
तुम नहीं आए अंधविश्वासों में मरने,
तुम तो आए हो नई खोजों को करने।
No comments:
Post a Comment